प्यार में 'अनुपमा' एक्टर्स, डेट नाइट पर हुए रोमांटिक, फैंस ने पूछा- शादी कब है?

28 Mar 2024

Credit: Instagram

'अनुपमा' टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है. सीरियल में रुपाली गांगुली के ऑनस्क्रीन बेटा-बहू यानी निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है.

प्यार में अनुपमा एक्टर्स

सीरियल में दोनों पति-पत्नी का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो चुके हैं. 

छोटे पर्दे पर पति-पत्नी का रोल निभाने वाले निधि और आशीष रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को दिल दे बैठे हैं.

निधि ने इंस्टाग्राम पर आशीष संग नई फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में फैंस को दोनों का रोमांटिक साइड देखने को मिला.

निधि डार्क ब्लूक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं आशीष व्हाइट शर्ट और क्रीम पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

फोटोज शेयर करते हुए निधि ने लिखा कि पब्लिक में प्राइवेट डेट नाइट. 'अनुपमा' एक्टर्स की रोमांटिक पिक्चर्स और कैप्शन बता रहा है कि ये प्यार में हैं.

इसलिए फैंस भी कमेंट सेक्शन में इनसे पूछ रहे हैं कि शादी का प्लान कब है. यूजर ने लिखा- डेट का पता चल गया है, लेकिन ये बताइये शादी कब कर रहे हैं?

बहुत सारे लोगों ने कपल पर अभी से प्यार लुटाना शुरू कर दिया है. कुछ ने लिखा कि अब बस इनकी शादी का इंतजार है.