13 साल बड़े बॉयफ्रेंड संग ब्याह रचाएंगी एक्ट्रेस, पिता ने दिया हिंट, फैन्स बोले- क्या खिचड़ी पक रही?

19 Jan 2024

फोटो- अनन्या पांडे

अनन्या पांडे इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से फिल्म जगत में कदम रखा था.

अनन्या-आदित्य की हो रही शादी

आजकल अनन्या, 38 साल के आदित्य रॉय कपूर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. हालांकि, एक हफ्ता पहले भावना ने आदित्य को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया है. 

पर चंकी पांडे ने कहीं न कहीं फैन्स को हिंट दे दिया है कि अनन्या आज भी आदित्य के साथ हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंदन में बंधने वाले हैं. 

दरअसल, एक फैन ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे चंकी पांडे ने लाइक किया हुआ है. 

इस पोस्ट में अनन्या और आदित्य दोनों साथ में हैं और कैप्शन में लिखा है- दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. 

अब चंकी ने इस पोस्ट को लाइफ किया तो कहीं न कहीं उन्होंने दोनों की शादी की बात को कन्फर्म किया है. फैन्स खुश हो गए हैं. 

एक फैन ने लिखा- क्या खिचड़ी पक रही है? एक और फैन ने लिखा- शादी कर रहे हो तो बता दो. भावना जी ने तो आदित्य को अनफॉलो कर दिया है.