14 Feb 2024
Credit: Ananya Panday
आज वैलेंटाइन डे है, यानी प्यार का दिन. हर कोई मोहब्बत के रंग में रंगा हुआ है. बॉलीवुड सितारों पर भी प्यार का खुमार चढ़ चुका है.
जी हां, बी टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी वैलेंटाइन डे को अपने प्रिंस चार्मिंग संग खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं.
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
पहली तस्वीर में अनन्या गाड़ी में बैठे हुए हाथ में हार्ट शेप रेड कलर का बैलून लिए नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में वैलेंटाइन सॉन्ग चल रहा है.
वहीं, दूसरी तस्वीर में अनन्या ने खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर इतना तो साफ है कि अनन्या को किसी खास शख्स से ये वैलेंटाइन गिफ्ट मिले हैं.
बता दें कि अनन्या पांडे लंबे समय से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस हैंडसम हंक एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं.
दोनों को अक्सर ही एक दूसरे संग स्पॉट किया जाता है. सीक्रेट वेकेशन से भी दोनों की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
लेकिन अनन्या या आदित्य ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन एक्ट्रेस की वैलेंटाइन डे पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वो अब अपने रिश्ते को जल्द ही पब्लिक कर सकती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार नेटफिलिक्स की सीरीज खो गए हम कहां में दिखी थीं. अब फैंस को उनके अगल प्रोजेक्ट का इंतजार है.