13 साल बड़ा बॉयफ्रेंड, रिश्ते में खुश एक्ट्रेस, बोली- उम्र से फर्क नहीं, उसकी अच्छी आदत...

11 Jan 2024

फोटो- अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे रिलेशनशिप में हैं, ये बात हर कोई जानता है. 38 साल के आदित्य रॉय कपूर को एक्ट्रेस डेट कर रही हैं. 

अनन्या ने की आदित्य की तारीफ

हाल ही में अनन्या अपनी फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए सुर्खियों में आईं. साथ ही करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में भी दिखीं. 

इस शो में अनन्या ने आदित्य की एक अच्छी क्वालिटी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि आदित्य को वो आखिर क्यों डेट कर रही हैं. 

अनन्या ने कहा- मुझे लगता है कि आदित्य के अंदर एक बहुत अच्छी क्वालिटी है. वो ये कि वो हर किसी को उसकी स्किन में कम्फर्टेबल महसूस कराते हैं.

"वो महसूस कराते हैं कि हर कोई अपने आप में स्पेशल है. और जो वो है, उसे वो अपनाना चाहिए और वही दिखाना भी चाहिए."

"तो मुझे उनके अंदर की ये एक क्वालिटी बहुत पसंद है." इसपर सारा अली खान और करण दोनों ही मुस्कुराते हैं और अनन्या ब्लश करती दिखती हैं. 

बता दें कि अनन्या और आदित्य पिछले एक साल से साथ हैं. दोनों को अक्सर ही वेकेशन पर साथ जाते भी स्पॉट किया गया है.