24 Jan
Credit: Aditi Bhatia
25 साल की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर फैन्स को अपडेट दिया था कि उन्होंने मुंबई में घर खरीद लिया है, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया है.
हाल ही में अदिति ने नए घर के अंदर की झलक फैन्स संग शेयर की. उन्होंने कहा- मेरा घर, मैंने डिजाइन किया है. मैं इसे अपना सेफ स्पेस कहती हूं.
"मैंने बहुत अपार्टमेंट्स देखे, लेकिन जब इसके अंदर मैं आई तो मुझे लग गया था कि यही मेरा सपनों का आशियाना है. ठंडी हवा, सनसेट और व्यू सबकुछ यहां से कमाल का दिखता है."
"मुझे तैयार होने के लिए अलग से स्पेस चाहिए था तो मैंने वो अलग तैयार करवाया. फैशन की हर चीज यहां एकदम अच्छी तरह रखी गई है जो मुझे आसानी से मिल भी जाती है."
"मुझे कुकिंग करना पसंद है तो वो एक स्पेस तैयार करवाया गया है. डांसिंग, वर्कआउट, शूट्स सब चीजें घर में हो सकती हैं. बेडरूम में मूवी प्रोजेक्टर लगवाया है."
"बाथरूम को भी सोच-समझकर बनवाया गया है. मां और डॉग्स के साथ समय बिताने के लिए लिविंग रूम तैयार करवाया है. पार्टीज के लिए सेक्शन अलग है."
अदिति को इस अपार्टमेंट को खरीदे हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन उनका यहां रहना उन्हें सुकून देता है. अदिति ने कहा- मेरा दिन जितना मर्जी खराब बीते, यहां आकर मुझे अच्छा लगता है.
"घर को देखकर मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती है. ये मेरा सेफ स्पेस है. मेरा स्पेस है और ये मेरा घर है, जिसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं."