24 साल की इंफ्लुएंसर ने खरीदा अक्षय कुमार का करोड़ों का घर! किया गृह प्रवेश, दिखाई झलक

12 Feb 2024

Credit: Chandni Bhabhda

कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभड़ा उर्फ चांदनी मिमिक एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वो किसी बॉलीवुड स्टार की मिमिक्री करके नहीं, बल्कि खास वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

इंफ्लुएंसर ने खरीदा अक्षय का घर!

दरअसल, चांदनी ने मुंबई में करोड़ों का एक आलीशान घर खरीद लिया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

तस्वीरों में चांदनी अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उन्हें परिवार संग पूजा करते हुए भी देखा जा सकता है. 

नए घर की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है. चांदनी ने कैप्शन में लिखा- घर! 25 की उम्र से पहले सपनों का आशियाना खरीद लिया है. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चांदनी ने मुंबई की अंधेरी में जो घर खरीदा है, उसके मालिक पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार थे. 

चांदनी भाभड़ा की बात करें तो सोशल मीडिया पर वो चांदनी मिमिक के नाम से फेमस हैं. वो कई बॉलीवुड हस्तियों की मिमिक्री करती हैं. 

लेकिन उन्हें फेम आलिया भट्ट की मिमिक्री करके मिला था. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. चांदनी एक एक्टर और वीजे भी हैं.

करोड़ों का आलीशान घर लेने पर फैंस चांदनी भाभड़ा को ढेर सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं.