24 साल का एक्टर चढ़ेगा घोड़ी! शादी करने को बेकरार, मां बोली- इसका बस चले तो...

21 June 2024

Credit: Instagram 

सिद्धार्थ निगम ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. उन्हें 'अलादीन', 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.

 शादी को बेकरार सिद्धार्थ

वो आमिर खान संग 'धूम 3' और सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी काम कर चुके हैं. जल्द ही वो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर संग फिल्म 'होमबाउंड' में नजर आने वाले हैं. 

24 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने नाम और पैसा दोनों ही कमा लिया है. अब वो शादी करने को बेकरार नजर आ रहे हैं. 

ये हम नहीं, बल्कि उनकी मां का कहना है. सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि उन्हें शादी की बात सुनकर गुस्सा आता है? 

Instantbollywood को दिए इंटरव्यू में उनकी मां ने कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं. इसका बस चले तो ये अपने दादा (भाई) से पहले शादी कर ले.

इसके बाद सिद्धार्थ और उनकी मां दोनों ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. इससे पहले सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका बचपन गरीबी में बीता है.

उनकी मां घर-घर झाड़ू-पोछा करके परिवार चलाती थीं. यहां तक कि उनकी मां ने सेनेटरी पैड तक बेचे हैं.