22 दिसंबर 2022  PC: Chloe Bailey Instagram

24 साल की सिंगर ने सर्जरी से पाई ऐसी बॉडी? चर्चा में फोटोशूट 

भई अंदाज हो तो ऐसा! अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस Chloe Bailey अपनी सेक्सी बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.

Pic Credit: urf7i/instagram

Chloe Bailey की कर्वी बॉडी के फैंस दीवाने हैं. फैंस उनके कर्वी बॉडी का सीक्रेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 सिंगर की बॉडी को लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया- क्या आपको लगता है कि Chloe Bailey ने सर्जरी कराई है?

Pic Credit: urf7i/instagram

 यूजर के इस ट्वीट पर सिंगर ने जवाब दिया- ओह..काश मैंने कराई होती, तो फिर मुझे वर्कआउट और डाइट करने में इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सिंगर Chloe Bailey का कर्वी फिगर देखकर कई लोगों को लगता है कि उन्होंने सर्जरी से अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, अब अपने जवाब से सिंगर ने लोगों की कंफ्यूजन दूर कर दी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिंगर ने ये भी हिंट दे दिया है कि ऐसे फिगर के लिए वो अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर खास ध्यान देती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Chloe Bailey का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी किलर तस्वीरों से भरा हुआ है. वे अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Chloe Bailey  के इलेक्ट्रिफाइंग फोटोशूट को दिल थामकर देखिएगा, क्योंकि उनका सेंशुअस लुक देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram