24 साल की सिंगर ने सर्जरी से पाई ऐसी बॉडी? चर्चा में फोटोशूट
भई अंदाज हो तो ऐसा! अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस Chloe Bailey अपनी सेक्सी बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.
Chloe Bailey की कर्वी बॉडी के फैंस दीवाने हैं. फैंस उनके कर्वी बॉडी का सीक्रेट जानने के लिए बेताब रहते हैं.
सिंगर की बॉडी को लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया- क्या आपको लगता है कि Chloe Bailey ने सर्जरी कराई है?
यूजर के इस ट्वीट पर सिंगर ने जवाब दिया- ओह..काश मैंने कराई होती, तो फिर मुझे वर्कआउट और डाइट करने में इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती.
सिंगर Chloe Bailey का कर्वी फिगर देखकर कई लोगों को लगता है कि उन्होंने सर्जरी से अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप दिया है.
हालांकि, अब अपने जवाब से सिंगर ने लोगों की कंफ्यूजन दूर कर दी है.
सिंगर ने ये भी हिंट दे दिया है कि ऐसे फिगर के लिए वो अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर खास ध्यान देती हैं.
Chloe Bailey का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी किलर तस्वीरों से भरा हुआ है. वे अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं.
Chloe Bailey के इलेक्ट्रिफाइंग फोटोशूट को दिल थामकर देखिएगा, क्योंकि उनका सेंशुअस लुक देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं.