24 साल की एक्ट्रेस का Oops मोमेंट, रैंप वॉक करते हुए ऊपर हुई ड्रेस, VIDEO

20 Oct 2024

Credit: Palak Tiwari

एक्ट्रेस पलक तिवारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ऑफ शोल्डर क्रीम कलर की हैवी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

पलक का ऊप्स मोमेंट

ड्रेस के फ्रंट पर कॉर्सेट है, जिसपर सिल्वर से काम हुआ है. वहीं, नीचे एक हैवी गाउन का लुक इसको दिया गया है. पलक, रैंप पर वॉक करते हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार 

दरअसल, पलक की ड्रेस में थाई स्लिट थी, जैसे ही पलक मुड़ीं और उन्होंने ड्रेस को फ्लॉन्ट किया, ऊप्स मोमेंट हुआ. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है.

हालांकि, फैन्स पलक और उनके कॉन्फिडेंस को काफी पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि पलक वाकई में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

पैपराजी ने भी पलक को क्यूट बताया. उनकी तारीफ की. पलक के चेहरे से स्माइल नहीं हटी. वो काफी खुश नजर आईं. 

बता दें कि पलक, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ कई बार स्पॉट होती हैं. दोनों रिश्ते में हैं, ऐसी खबरें भी आती हैं. 

हालांकि, पलक या इब्राहिम की ओर से इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया गया है. पर हां, इंटरव्यू में पलक बता चुकी हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता उनके बारे में कुछ भी प्रिंट होता रहे.