1 फ‍िल्म के बाद इतना बदल गया लुक, ब्रालेस ड्रेस में एक्ट्रेस को देख उड़े फैन्स के होश

14 FEB 2024

Credit: Yogen Shah\Social Media

24 साल की टैलेंटेड एक्ट्रेस महिमा मकवाना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि, अब वो फिल्मों और वेब सीरीज में अपना लक आजमा रही हैं.

ट्रोल हुई एक्ट्रेस

कई टीवी शोज में काम करने के बाद महिमा ने साल 2021 में सलमान खान की फिल्म अंतिम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वो सलमान के जीजा आयुष शर्मा के अपोजिट दिखी थी. 

एक्ट्रेस अब जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज स्टार्स भी दिखेंगे. 

13 फरवरी को अपनी सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में महिमा मकवाना बेहद बोल्ड लुक में पहुंचीं. एक्ट्रेस के किलर अंदाज पर हर किसी की नजरें टिकी रह गईं. 

इवेंट में एक्ट्रेस ब्रालेस लुक में नजर आईं. उन्होंने डीप प्लंजिंग नेकलाइन की कोर्सेट साइल टॉप कैरी की, जिसके साथ एक्ट्रेस ने फॉर्मल पैंट्स और ब्लेजर को टीमअप किया. 

बोल्ड आउटफिट संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को सटल ही रखा. ओपन हेयर और मिनिमल जूलरी में महिमा सुपर गॉर्जियस लगीं.

हालांकि, एक्ट्रेस बोल्ड ड्रेस में कई दफा अनकंफर्टेबल होती हुई नजर आईं. वो बार-बार टॉप की नेकलाइन को ठीक करती दिखीं. 

एक्ट्रेस का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स रिवीलिंग कपड़े पहनने पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- इतने अनकंफर्टेबल कपड़े पहनने ही क्यों हैं? दूसरे ने लिखा- टीवी सीरियल में तो इतनी संस्कारी बनती थी. अब क्या हो गया? एक और यूजर ने लिखा- आज कल की जनरेशन को क्या हो गया है. शो ऑफ के लिए ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं.

महिमा की बात करें तो वो बालिका वधू, सपने सुहाने लड़कपन के, झांसी की रानी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 

बीते कुछ सालों में महिमा का लुक काफी बदल चुका है. यहां आप एक्ट्रेस के लुक में अंतर देख सकते हैं.