18 July 2025
Photo: Instagram @khushikapoor
बॉलीवुड इंडस्ट्री में खासकर स्टार किड्स को लेकर काफी समय से ये चर्चा हो रही है कि कई एक्ट्रेसेस ने सर्जरी से अपने लुक्स को बेहतर किया है. इनमें से एक खुशी कपूर भी हैं.
Photo: Instagram @khushikapoor
हाल ही में एक इंटरव्यू में खुशी ने सर्जरी करवाने की बात को खुलकर कुबूल किया. उनका कहना रहा कि अगर किसी को अपना लुक बदलवाना है तो वो ऐसा करने में स्वतंत्र है.
Photo: Instagram @khushikapoor
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में खुशी ने कहा- हां, मैंने सर्जरी से अपने फीचर्स को बदला है. और ये करवाना हर एक की अपनी च्वॉइस है. मुझे ये अपनाने में कोई परेशानी नहीं कि मैंने सर्जरी करवाई है.
Photo: Instagram @khushikapoor
सेलिब्रिटीज को लगता है कि सर्जरी करवाना बहुत पर्सनल च्वॉइस होती है. लेकिन उन्हें ये भी अपनाना होगा कि यंग फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं.
Photo: Instagram @khushikapoor
ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को लेकर हर एक्टर को रियल रहना चाहिए. मुझे भी कई लोगों ने सर्जरी करवाने को लेकर जज किया है. लेकिन मैं अपने निर्णय पर कायम रही.
Photo: Instagram @khushikapoor
मैंने खुलकर अपनाया कि मैंने सर्जरी करवाई है. ये नहीं देखा कि लोग मेरे बारे में क्या खराब कह रहे हैं. मैंने सब चीजों से परे इस टॉपिक पर बात करना चुना है.
Photo: Instagram @khushikapoor
और मेरे मन और दिमाग, दोनों को बहुत शांति मिली है. सर्जरी करवाना कोई बड़ी बात नहीं है. बस लोग इस बात से घबराते हैं कि अगर वो सर्जरी की बात अपना लेंगे तो लोग उन्हें बुरा-भला कहेंगे.
Photo: Instagram @khushikapoor