300 से 30 लाख रुपये कमाने तक की जर्नी, कैसे 3 साल में 'कच्चा बादाम गर्ल' की पलटी किस्मत?

22 Feb 2024

फोटो- अंजलि अरोड़ा

पॉपुलर 'कच्चा बादाम गर्ल' को कौन नहीं जानता? अंजलि अरोड़ा आज के समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. टिकटॉक से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, पर जब रातोरात ये एप बंद हुआ तो अंजलि को लगा उनकी जिंदगी खत्म हो गई.

अंजलि की जर्नी

हाल ही में टेड टॉक्स में अंजलि ने अपनी पूरी जर्नी बताई, जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया. एक्ट्रेस भी थोड़ी भावुक नजर आईं. अंजलि ने बताया कि उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत 21 साल की उम्र में की थी. 

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजलि के पिता रेहड़ी पर जूते बेचते थे. उससे कमाई करके चाचा की शादी की. घर बनाया. अंजलि ने कभी नहीं सोचा था कि वो इतनी बड़ी सोशल मीडिया सेंसेशन कभी बन पाएंगी. 

अंजलि ने स्कूल पूरा किया और कॉलेज में एडमिशन लिया. वहां, पॉलिटिक्स में एंट्री ली. कॉलेज में बतौर प्रेसिडेंट चुनी गईं. अंजलि पहली महिला प्रेसिडेंट थीं जिन्होंने इतनी बड़ी अचीवमेंट अपने नाम की थी. 

लॉकडाउन लगा, इस दौरान उनके हाथ में 18 हजार रुपये की इंटरनशिप थी, लेकिन फ्लाइट्स वगैराह बंद होने के चलते वो आजतक इस इंटरनशिप पर नहीं जा सकीं. घर बैठे एक्ट्रेस ने टिकटॉक पर छोटे-छोटे वीडियोज बनाने शुरू किए. 

धीरे-धीरे एक लाख लोगों की इनकी फैन फॉलोइंग बनी. 300 रुपये का एड मिला जो अंजलि की पहली सैलेरी थी. फिर सरकार ने टिकटॉक एप पर बैन लगा दिया. अंजलि ने बताया कि वो उस रात खूब रोई थीं. 

फिर जब उन्होंने देखा कि लोग इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैन्स को बता रहे हैं कि टिकटॉक की जगह वो भी इंस्टा पर एक्टिव रहेंगी तो उन्होंने भी ये करना ठीक समझा.

लाइव के दौरान अंजलि के एक लाख फॉलोअर्स से सीधा 5 लाख फॉलोअर्स हो गए. 'कच्चा बादाम' गाने पर जब अंजलि ने रील बनाकर डाली तो वो रातोरात वायरल हो गई. उन्हें 8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. पब्लिक में अंजलि को लोग पहचानने लगे. 

फिर अंजलि के पास एकता कपूर की कॉल आई. वो 'लॉकअप' के लिए एक्ट्रेस को बुला रही थीं. पहले तो अंजलि ने इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में हामी भरी और एक दिन पहले ही इनकी शो में एंट्री हुई. 

अंजलि को लगा था कि वो एक या डेढ़ हफ्ते में शो से बाहर हो जाएंगी, लेकिन लोगों का प्यार इन्हें मिला. इससे पहले अंजलि ने एक म्यूजिक वीडियो भी किया था, जिसके बाद रिश्तेदारों ने एक्ट्रेस के पिता को फोन करके खरी-खोटी सुनाई थी. 

पर अंजलि के पिता ने बेटी को सपोर्ट करते हुए पक्ष लिया. रिश्ता खत्म किया. जब अंजलि 'लॉकअप' में थीं तो किसी स्पैनिश कंपनी ने उनका डीपफेक एमएमएस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

शो खत्म होने के बाद जब अंजलि बाहर आईं, तब उन्हें इसके बारे में पता चला. अंजलि ने ट्रोलिंग का भी सामना किया. सिर्फ इतना ही नहीं, पेरेंट्स तक को लोगों ने काफी खराब बातें कहीं. पर अंजलि ने हार नहीं मानी. वो टूटीं, पर खड़ी हुईं और लाइफ में आगे बढ़ीं. 

आज अंजलि ने करोड़ों का घर खुद के लिए बनाकर तैयार किया है. उनके पास खुद की गाड़ी है. आज अंजलि एक एड को करने या फिर किसी ब्रैंड को स्पॉन्सर करने के 30 लाख रुपये तक लेती हैं. 

अंजलि के पेरेंट्स को उनपर गर्व है. एक्ट्रेस के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रही हैं. जल्द ही अंजलि इनके बारे में फैन्स को जानकारी देंगी.