25 Feb 2024
फोटो- चिंतन रच्छ
स्पैनिश सीरीज 'एलीट' पर बेस्ड, हिंदी वेब सीरीज 'क्लास' से एक्टर चिंतन रच्छ ने डेब्यू किया था. इसमें इनकी दमदार एक्टिंग ने सभी को शॉक्ड कर दिया था.
पर इससे पहले चिंतन को कास्टिंग डायरेक्टर्स द्वारा न तो काम ऑफर किया गया और न ही उन्हें कास्ट किया गया. बल्कि खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें बॉडीशेम किया.
चिंतन ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे कई बार लोगों ने सलाह दी कि मुझे जिम ज्वॉइन करना चाहिए। जिससे मैं कुछ वजन बढ़ा सकूं. मुझे कई बार नीचा दिखाया गया. मेरी बेइज्जती की गई.
"पर मैंने खुद का स्टैंड लेते हुए तय किया कि मैं जैसा दिखता हूं, वैसा ही रहूंगा. मैंने एक डायट फॉलो की और उसपर ही रहा."
"मैंने कई एक्टर्स को देखा है जो एक अलग तरह का दिखना चाहते हैं, लेकिन मैं मेरी तरह का ही दिखना चाहता था. इसलिए मैंने कुछ नहीं किया."
"मैंने कभी वजन बढ़ाने को लेकर प्रेशर नहीं लिया. मुझे काम चाहिए, ऐसा नहीं है कि नहीं चाहिए. पर मैं मसल गेन नहीं करना चाहता हूं, न ही बाकियों की तरह दिखना चाहता हूं."
"मेरा मकसद था बाकियों से अलग करना, वो मैं कर रहा हूं. मैंने 'क्लास' वेब सीरीज की है और वो मुजे मेरे टैलेंट के दम पर मिली थी. मैं अलग तरह का काम करना चाहता हूं."
"मुझे 'बड़े अच्छा लगते हैं' के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन मैंने मना कर दिया, क्योंकि वो चाहते थे कि मैं वजन बढ़ा लूं."