4 April 2024
फोटो- अनुष्का कौशिक
फिल्म 'पटना शुक्ला' में एक स्टूडेंट का रोल निभाने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस पिछले 6 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
हालांकि, अनुष्का को इन 6 सालों में जितना भी काम मिला, उसमें वो संतुष्ट हैं, लेकिन उस तरह वो पॉपुलर नहीं हो पाईं, जिसकी वो हकदार रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि उन्होंने काम कम किया है, लेकिन क्वालिटी वाला किया है. पहले वो कोई भी काम करने के लिए रेडी हो जाती थीं, लेकिन अब नहीं.
अनुष्का ने कहा- मैं अब अपने रोल्स को लेकर काफी चूजी हो गई हूं. अब मैं हर रोल को करने को लेकर सोच-विचार करती हूं. इसके बाद जाकर हां बोलती हूं.
"मैं साल 2018 से काम कर रही हूं. वेब और टेलीविजन की दुनिया का हिस्सा रह चुकी हूं. पहले मेरा कैलेंडर भरा रहता था. पर अब मैं सोचकर शूट शिड्यूल करती हूं."
"अब मुझे अपने बाकी के रोल्स को प्रिपेयर करने का भी समय मिल जाता है. मैं अब चूजी हो गई हूं. इसी को मैं एक ग्रोथ की तरह देखती हूं."
"पहले मैं हर तरह के प्रोजेक्ट्स करने को लेकर रेडी रहती थी, लेकिन मैंने अपनी एक लिमिट तय की. मैं अब सिलेक्टिव रोल्स ही प्ले करती हूं. कम काम करके मैं खुश हूं."