31 Mar 2024
फोटो- अंजलि अरोड़ा
सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा आजकल राजस्थान गई हुई हैं. बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल के साथ अंजलि ने सालासार बालाजी के दर्शन किए हैं.
इस दौरान की फोटोज अंजलि ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. पर 'कच्चा बादाम गर्ल' किसी और वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
हाल ही में अंजलि ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बॉयफ्रेंड आकाश संग सड़क पर खुल्लम-खुल्ला रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
फैन्स के बीच अंजलि और आकाश का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. फैन्स कह रहे हैं कि जोड़ी को नजर न लगे. साथ ही उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर दोनों शादी कर करने वाले हैं.
वीडियो में अंजलि ने ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है. वहीं, आकाश भी व्हाइट शर्ट और डेनिम्स में नजर आ रहे हैं. अपना हाथ देकर वो अंजलि को गाड़ी से उतारते हैं.
इसके बाद अंजलि और आकाश बांहों में बांहें डाल थोड़ा चलते हैं. पलटकर वापस आते हैं और हाथ थामते हैं. अंजलि और आकाश के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि दोनों साथ में कितने खुश हैं.
बता दें कि अंजलि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन अब वो ओटीटी या फिर फिल्मों में काम करना चाहती हैं, जिसके लिए वो काम मांग रही हैं.