6 April 2024
फोटो- अंजलि अरोड़ा
सोशल मीडिया सेंसेशन 'कच्चा बादाम गर्ल' अपने करियर के पीक पर हैं. अक्सर ही रील्स के जरिए फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट देती नजर आती हैं.
हाल ही में अंजलि ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल के साथ रोड़ पर रोमांटिक होती दिख रही हैं.
अंजलि गाड़ी के फ्रंट के बोनट पर बैठी हैं और साथ में आकाश संग मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. वहीं, सड़क पर हाथ थामे भी दोनों दिख रहे हैं.
कुछ दिनों पहले अंजलि ने एक प्रैंक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आकाश उन्हें सगाई की अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं. फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों ने सगाई कर ली है.
पर बाद में अंजलि ने बताया कि वो उन्होंने प्रैंक किया था, क्योंकि अप्रैल फूल था. आकाश ने भी कहा कि अंजलि ने रील बनाने के लिए ये पूरा प्रैंक किया है.
फैन्स दोनों का करंट वीडियो देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये जोड़ी बेस्ट है. बस जल्दी से शादी कर लें.
एक और फैन ने लिका- अंजलि और आकाश को 6 साल साथ में हो गए हैं और आज भी दोनों कितने खुश हैं. दोनों की जोड़ी को नजर न लगे.