10 Mar 2024
फोटो- अंजलि अरोड़ा
सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जहां एक्ट्रेस डायरेक्टर्स और कास्टिंग करने वालों से काम मांगती नजर आ रही हैं.
अंजलि कहती हैं कि वो खुद पर काम कर रही हैं. खुद की फिटनेस की देखरेख कर रही हैं. जिस तरह से डायलॉग डिलीवरी करनी है, वो सीख रही हैं.
इसके अलावा एक्टिंग के मामले में भी वो हाथ आजमा रही हैं. कई म्यूजिक वीडियोज में अंजलि नजर आ चुकी हैं. अब वो शॉर्ट फिल्म या फिर वेब सीरीज करने में दिलचस्पी रखती हैं.
अंजलि ने कहा- अगर आप लोगों के पास कोई भी शॉर्ट फिल्म या फिर वेब शो है तो आप मुझे अप्रोच कर सकते हैं. मैं खुद को तैयार कर रही हूं. एक्टिंग में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी.
"मेरे म्यूजिक वीडियोज के रिलीज होने का तो सिलसिला चलता रहेगा, लेकिन एक्टिंग भी जरूरी है. मेरे सामने कोई चैलेंज आता है तो मैं उसमें फीकी नहीं पड़ना चाहती, इसलिए तैयारी कर रही हूं."
"जो लोग भी मेरा ये इंटरव्यू देख रहे हैं, मैं कहीं भी किसी भी एक्टिंग फील्ड में फिट होती हूं तो आप लोग मुझे जरूर अप्रोच करिएगा."
बता दें कि बीते साल अंजलि ने 4 करोड़ से ज्यादा का घर बनाया है. इसी के साथ पापा को उन्होंने लाखों की गाड़ी गिफ्ट की है. अंजलि, अपने पेरेंट्स के बेहद करीब हैं.