23 Mar 2024
फोटो- अंजलि अरोड़ा
एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा उर्फ 'कच्चा बादाम गर्ल' रियलिटी शो 'लॉकअप' से सुर्खियों में आईं. इस शो को कंगना रनौत ने होस्ट किया था.
शो तो अंजलि नहीं जीत पाईं, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में इतना आगे निकल गईं कि आज इनके सोशल मीडिया पर 13.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
डांस रील्स डालकर अच्छा खासा पैसा कमा लेती हैं. इसी के साथ बीते साल इन्होंने खुद को 4 करोड़ से ज्यादा का घर बनवाया था. साथ ही लाखों की गाड़ी खरीदी और अपने पिता को गिफ्ट की.
हाल ही में अंजलि ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो लैंड क्रूजर कार में बैठी नजर आ रही थीं. लेकिन फैन्स का कहना है कि वो फॉर्चूनर थी. न कि लैंड क्रूजर.
फॉर्चूनर, अंजलि ने बीते साल खरीदी थी, जिसकी कीमत 33 लाख से लेकर 55 लाख रुपये के बीच है. पर लैंड क्रूजर 2 करोड़ से ज्यादा की गाड़ी है. अंजलि करोड़ों की गाड़ी अफॉर्ड नहीं कर सकती हैं.
फैन्स ने जब फोटो में गलती पकड़ी तो उनका कहना रहा कि अंजलि, एल्विश की दोस्त है और उनसे उन्होंने बीते दिनों अपनी गाड़ी रेनोवेट कराई थी.
अंजलि को लैविश लाइफस्टाइल अपने फैन्स को दिखाती हैं, वो भी फेक है. उनके पास पैसा है, लेकिन लैंड क्रूजर गाड़ी खरीदकर वो चला सकती हैं, इसपर शक है.