14 Mar 2024
फोटो- अंजलि अरोड़ा
पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन 'कच्चा बादाम गर्ल' उर्फ अंजलि अरोड़ा, आजकल गोवा वेकेशन पर गई हुई हैं. वहां से एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वो बोट पर सवार नजर आ रही हैं. कैप्शन में लिखा है- मैं अकेली काफी हूं. इसे पढ़ने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है.
इसी के साथ जो वीडियो अंजलि ने शेयर किया, उसमें वो कहती नजर आ रही हैं. पता है, मुझे हाल-फिलहाल में ही रियालाइज हुआ कि मुझसे दिल लगाना आसान नहीं है.
"कोई मुझपर ज्यादा रोक-टोक लगाए तो मैं चिढ़ जाती हूं. जब मेरी बातों को अनसुना किया जाए तो मैं जिद पर अड़ जाती हूं."
"गुस्सा यूं तो बहुत आता है. मगर, दिल दुख जाए अगर तो एक-दो आंसू भी निकल आते हैं. सपने काफी बड़ी सजा लिए हैं."
"मेहनत के दम पर अपने रास्ते खुद बना लिए हैं. कभी-कभी खुद को कम समझने लगती हूं, मगर अगले ही पल अहसास होता है कि मैं अलग हूं, गलत नहीं."
"और इस सफर में मैं ही अपनी सबसे भरोसेमंद साथी हूं और हां, मैं जैसी भी हूं न, काफी हूं." इसी के साथ अंजलि सनसेट का आनंद लेती भी दिख रही हैं.