बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में आई हुई हैं. दरअसल, एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट जो कर रही हैं.
अनन्या-आदित्य हुए स्पॉट
अनन्या और आदित्य हाल ही में लॉन्ग रोमांटिक वेकेशन से वापस लौटे हैं. इस दौरान की कई फोटोज और वीडियोज भी इनके वायरल हुए थे.
अब दोनों को मुंबई की बारिश एक साथ एन्जॉय करते देखा गया. आदित्य कार ड्राइव कर रहे थे और अनन्या साथ बैठी थीं.
पैपराजी के कैमरे को देखकर अनन्या, आदित्य से कुछ कहने लगीं और फिर हाथ से अपना मुंह छिपा लिया.
वहीं, आदित्य, अनन्या की बात पर हंसते हुए ब्लश करने लगे. और गाड़ी ड्राइव करते रहे.
फैन्स दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं. कहीं न कहीं दोनों ने अपने रिलशनशिप पर भी मुहर लगा दी है.
पर कुछ दोनों को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डेट कर रही हो तो मुंह क्यों छिपाना है फिर?
एक और यूजर ने लिखा- दोनों की उम्र में फासला है. आजकल कुछ भी हो सकता है.
बता दें कि अनन्या 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, आदित्य अपनी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं.