पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय दुनियाभर की लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. TV एक्ट्रेस अदिति भाटिया भी ऐश्वर्या की फैन हैं.
अदिति के लिए ऐश्वर्या ना सिर्फ एक स्टार हैं, बल्कि वो उन्हें अपना आइडल भी मानती हैं.
बुधवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्ट्रेस को अपनी आइडल से मिलने का मौका मिला. ये लम्हा अदिति के लिए बेहद खास रहा.
यादगार लम्हे को उन्होंने तस्वीर के रूप में हमेशा के लिए कैद कर लिया. एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या संग इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है.
कैप्शन में वो लिखती हैं- 14 साल की अदिति आज अपनी आइडल से मिलकर रो रही है.
एक एक्टर के तौर पर उन्होंने बड़े पर्दे पर जो जादू चलाया है, अगर उसका एक पर्सेंट भी मुझे मिल जाए, तो मैं दुनिया में सबसे टॉप पर पहुंच जाउंगी.
ऐश्वर्या के प्रति अदिति की मोहब्बत बता रही है कि अगर सच में किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है.