'मुझे गाली दी और...', सेट पर चिल्लाया डायरेक्टर, की बेइज्जती, एक्ट्रेस बोली- मेरे मां-पिता को...

23 Mar 2025

Credit: Instagram

डांसर, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर ने 23 साल की उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम कमा लिया है. 

अवनीत कौर का खुलासा

Credit: Credit name

अवनीत ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. 23 साल की उम्र तक वो कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

मगर अवनीत की एक्ट्रेस बनने की जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि जब वो सिर्फ 11 साल की थीं, तब डायरेक्टर ने उनके साथ काफी बदतमीजी की थी.  

अवनीत ने Hauterrfly संग इंटरव्यू में कहा- जब मैं स्ट्रगल कर रही थी, तब ऐसा इंसीडेंट हुआ, जिसने मुझे बहुत डरा दिया था.

मैं उस समय करियर की शुरुआत ही कर रही थी, तब एक डायरेक्टर ने मुझे बहुत कुछ बोला था. मैं काफी डर गई थी, क्योंकि उस समय मैं सिर्फ 11 या 12 साल की थी.

मैं 2-3 बार अटकी थी, जिसके बाद उन्होंने अपना माइक ऑन किया और गुस्से से बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी करने के लायक नहीं हूं और मैं इस इंडस्ट्री में कभी सफल नहीं हो पाऊंगी. 

अवनीत आगे बोलीं- डायरेक्टर ने उस समय मुझे गाली भी दी थी. मैं बहुत कंफ्यूज हो गई थी, क्योंकि मेरे पेरेंट्स को सेट पर आने की परमिश नहीं थी.

मैंने घर जाकर अपने पेरेंट्स को सबकुछ बताया था. एक्टर के तौर पर मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस बुरी तरह टूट गया था. 

बाद में मुझे पता चला कि वो डायरेक्टर दूसरी एक्ट्रेस के साथ भी वैसा ही बर्ताव करता था. बड़ी एक्ट्रेस संग भी उसने वैसा ही किया. 

अवनीत कौर की बात करें तो उन्हें सबसे पहले डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' में देखा गया था. उन्होंने रानी मुखर्जी संग फिल्म 'मर्दानी' में भी काम किया. कई टीवी सीरियल्स में भी वो दिख चुकी हैं.