24 June 2025
Credit: Instagram
इन दिनों ओटीटी वर्ल्ड में करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है. शो के फ्रेश कॉन्सेप्ट्स को काफी पसंद किया जा रहा है.
'द ट्रेटर्स' में बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों समेत कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी एंट्री की है, जो काफी अच्छा कर रहे हैं.
लेकिन इन सभी में एक कंटेस्टेंट ऐसी हैं, जिन्होंने अपने तेज तर्रार दिमाग और शातिर गेम प्लान से बड़े-बड़े सितारों को मात दे दी है. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अपूर्वा मखीजा उर्फ 'रेबल किड' हैं.
सोशल मीडिया स्टार अपूर्वा मखीजा सिर्फ 23 साल की हैं. लेकिन द ट्रेटर्स शो में वो कई बड़े सितारों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं.
शो में अपनी पर्सनल फीलिंग्स को साइड रख अपूर्वा सिर्फ प्रैक्टिल होकर गेम पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने शो की शुरुआत में ऐसा दिमाग लगाया कि पहले ही हफ्ते में राज कुंद्रा को गेम से बाहर कर दिया.
अपूर्वा मखीजा ने अपनी दलीलों से हर कंटेस्टेंट्स को ये यकीन दिलाया कि राज कुंद्रा ही ट्रेटर हैं और अंत वो सही साबित हुईं और राज कुंद्रा शो से बाहर हो गए.
इस समय गेम में अपूर्वा मखीजा ही सबसे ज्यादा एक्टिव हैं. वही, सबसे ज्यादा दिमाग लगा रही हैं. टास्क में भी बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं.
23 साल की अपूर्वा मखीजा करण जौहर के शो को सबसे ज्यादा कंटेंट दे रही हैं. खुद को मर्डर से बचाने के लिए वो कई ट्रिक्स भी आजमा रही हैं.
अपूर्वा पहले दिन से ही फ्रंट फुट पर बिंदास होकर गेम खेल रही हैं. उनका निडर, बेबाक और बेखौफ अंदाज फैंस को भी इंप्रेस कर रहा है.