1 Aug 2025
Photo: Instagram @roshniwaliaa
रोशनी वालिया को चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर टीवी पर तगड़ी पहचान मिली. एक्ट्रेस अब 23 की उम्र में अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
प्रोफेशनल लाइफ में एक्ट्रेस जहां कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों भरी रही है. एक्ट्रेस के बचपन में ही उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
रोशनी और उनकी बहन को उनकी मां ने अकेले ही पाला है. एक्ट्रेस ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट भी अपनी मां को दिया.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
Hauterrfly संग बातचीत में मां की तारीफ में रोशनी बोलीं- मेरी परवरिश बहुत अच्छे से हुई है. इसके लिए मैं अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मेरी मां ने मुझे आजादी के साथ गाइडेंस भी दी है.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
'मेरी मां के बनाए हुए नियम कभी भी मुझे प्रेशर नहीं लगते, बल्कि वो काफी ट्रेंडी लगते हैं. मेरी मां हमेशा मुझे मोटिवेट करती हैं.'
Photo: Instagram @roshniwaliaa
'मां के बारे में रोशनी आगे बोलीं- मेरी मां हमेशा मुझे बोलती हैं कि प्रोटेक्शन जरूरी है. पहले मां मेरी बहन को ये बात याद दिलाती थीं और अब वो वही बात मुझे बोलती हैं. '
Photo: Instagram @roshniwaliaa
रोशनी आगे बोलीं- मेरी मां हमेशा कहती हैं कि घर में क्यों बैठी हो? बाहर जाओ, पार्टी करो. अपनी लाइफ एन्जॉय करो. क्या तुमने आज ड्रिंक नहीं ली?
Photo: Instagram @roshniwaliaa
रोशनी ने आगे ये भी बताया कि उनका ज्यादातर बचपन फिल्म और टीवी सेट पर ही गुजरा है, जिस वजह से वो छोटी उम्र में ही मैच्योर हो गईं.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
एक्ट्रेस बोलीं- कम उम्र में बड़े लोगों के साथ काम करके मैंने जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखा है. मैंने कम उम्र ही इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स सीख ली थी. ये मेरे लिए एक यूनिक एक्सपीरियंस था.
Photo: Instagram @roshniwaliaa