1 August 2025
Photo: Instagram @roshniwaliaa
राइजिंग बॉलीवुड स्टार रोशनी वालिया हाल ही में 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आईं. एक इंटरव्यू के दौरान रोशनी ने बताया कि उनका भी प्यार में दिल टूटा है.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
रोशनी ने कहा- जो टीनेज में रोमांस देखने को मिलता है, मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मेरा ब्रेकअप भी ड्रमैटिक नहीं था. मैं ब्रेकअफ के बाद कभी रोई नहीं.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
अगर आपका दिल टूटता है तो आप 4 दिन तक रोने थोड़ी न बैठोगे. नहीं, मैंने ये सब नहीं किया. हां, मगर मैंने परिवार की चीजों को लेकर दुख सहा है.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
जब हम अकेले हो गए थे, तब बुरा लगा था, लेकिन ब्रेकअप ने मेरी लाइफ में कोई बड़ा रोल प्ले नहीं किया. मुझे फर्क भी नहीं पड़ा. मेरा दिल नहीं टूटा.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
पर हां, परिवार को जब चोट पहुंची तो टूटा है. जब मैं उस रिलेशनशिप में भी थी, तब से मुझे पता था कि ये टूटना तय है. और ये ज्यादा लंबा चलेगा भी नहीं.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
मैं हमेशा ही धरती से जुड़ी रही हूं, जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा इमोशनल भी नहीं रही. मैंने कोई टूटकर प्यार नहीं किया था कि मैं रोने लग जाऊं.
Photo: Instagram @roshniwaliaa
ये बोलने लगूं कि मुझे सांस नहीं आ रही. मैं पागलपंती करने लगूं प्यार में, ये सब मैंने नहीं किया. मैं एकदम नॉर्मल थी. मैं उस रिलेशनशिप में थी, लेकिन मैं कभी खुद को नहीं भूली. इसलिए फर्क भी नहीं पड़ा.
Photo: Instagram @roshniwaliaa