फिर सुर्खियों में 23 साल की 'विंक गर्ल', बिकिनी पहन बढ़ाया तापमान, पर हो गईं ट्रोल

23 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्या आपको वो विंक गर्ल याद है, जिसका आंख मारने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

प्रिया का टशन

रातोरात यह लड़की स्टार बन गई थी. करोड़ों लोग इसके फैन हो गए थे. 

एक बार फिर यही लड़की सुर्खियों में आ गई है. यह कोई और नहीं, बल्कि प्रिया प्रकाश वारियर है. 

प्रिया की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं. 

दो दोस्तों संग प्रिया, फी फी आइलैंड गई हुई हैं. तीनों मिलकर वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

येलो बिकिनी में प्रिया काफी सिजलिंग लग रही हैं. फैन्स के बीच इनकी चर्चा हो रही है. 

पर कुछ लोग हैं जो प्रिया को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- येलो के साथ व्हाइट सही नहीं लग रहा है. 

एक और यूजर ने लिखा- इन्हें पता है कि इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी के लिए क्या-क्या करना पड़ता है. 

बता दें कि प्रिया, हिंदी सिनेमा में अबतक नहीं आई हैं. पर हां साउथ इंडस्ट्री में यह खूब काम कर रही हैं.