मां श्वेता की खूबसूरती से होती है तुलना, लोग देते हैं ताने, पलक बोलीं- फर्क नहीं पड़ता

20 Mar 2024

फोटो- पलक तिवारी

बॉलीवुड स्टार किड्स की अगर बात की जाए तो इसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का नाम भी आता है.

पलक ने कही ये बात

साल 2023 में सलमान खान के साथ पलक ने 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था. इसके बाद ये सैफ के बेटे इब्राहिम संग रिलेशनशिप में रहने को लेकर भी चर्चा में रहीं.

आज भी पलक और इब्राहिम का नाम जुड़ता है. दोनों अक्सर ही पार्टीज और डिनर डेट्स पर साथ में स्पॉट होते हैं, लेकिन एक चीज है, जिसे लेकर पलक को लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं.

वो है मां श्वेता तिवारी जितनी खूबसूरत न होने की बात. पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि क्रिटीक्स ज्यादा से ज्यादा क्या ही कह देंगे कि मां मम्मी जितनी खूबसूरत नहीं.

पलक ने कहा- मुझे वो कभी एक परेशानी लगी ही नहीं, क्योंकि मुझे लगा कि क्या ही बोलेंगे? तुम अपनी मम्मी जितनी सुंदर नहीं हो. हां ठीक है नहीं हूं. 

"मुझे ये बात पता भी है कि मैं मम्मी जितनी सुंदर नहीं हूं. मुझे लगता है कि मेरी मम्मी से ज्यादा सुंदर कोई है भी नहीं. लोग तो मुझे अच्छा एक्टर भी नहीं कहते हैं."

"मुझे उनसे कहना है कि हां तो कोई बात नहीं. मुझे टाइम तो दो थोड़ा. मुझे इंडस्ट्री में आए अभी सिर्फ दो साल ही हुए हैं. काम तो करने दो."