बीते साल 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में नजर आई थीं.
सोशल मीडिया पर अंजलि काफी पॉपुलर हैं. अक्सर ही यह अपने डांस वीडियोज पोस्ट करती हैं.
फैन्स का मनोरंजन करने के लिए अंजलि, न जाने क्या- क्या नई चीजें वीडियो में ट्राय करती दिखती हैं.
इस बार अंजलि ने अपने दर्शकों को कुछ अलग मसाला परोसा है.
अंजलि वीडियो में पहले तो अपना मेकअप करती नजर आ रही हैं. इसके बाद हल्का- फुल्का वह डांस करती दिख रही हैं.
साथ ही अपनी दिलकश अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में जोनिता गांधी का सॉन्ग 'सितारा' चल रहा है.
इस गाने के बोल हैं- पहली नजर में लगती परी वो... है. फैन्स वीडियो में इनकी कातिलाना अदाओं को देखकर कह रहे हैं कि वह सच में परी ही लगती हैं.
वहीं, कुछ फैन्स अंजलि से मेकअप टिप्स मांग रहे हैं. साथ ही उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह स्किन केयर को लेकर एक वीडियो बनाएं.