25 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

जबरदस्त भांगड़ा करती हैं 'कच्चा बादाम गर्ल', वीडियो देख फैन्स के उड़े होश!

अंजलि का भांगड़ा

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

काफी समय बाद अंजलि ने अपना एक बहुत अलग रील फैन्स के साथ शेयर किया है.

इस बार अंजलि लेटेस्ट रील में भांगड़ा करती दिख रही हैं. 

एक्ट्रेस के मूव्स काफी इंप्रेसिव नजर आ रहे हैं. प्रॉपर भांगड़ा स्टेप्स कर अंजलि न जाने कितने लोगों को घायल कर रही हैं. 

वैसे तो अंजलि हर बार किसी ट्रेंडिंग सॉन्ग पर रील बनाती हैं, पर इस बार पंजाबी गाने और भांगड़ा पर रील बनाकर एक्ट्रेस ने सबको हैरान कर दिया है. 

इस डांस वीडियो में अंजलि के घर के लिविंग रूम का भी लुक नजर आ रहा है. 

येलो लाइट्स, शीशे और लकड़ी से लिविंग रूम बना है. यहां अंजलि नाइट सूट में भांगड़ा कर रही हैं.

खुले बाल, नो मेकअप में अंजलि का अंदाज काफी जबरदस्त नजर आता है. 

फैन्स का एक्ट्रेस का यह भांगड़ा वीडियो देखकर कहना है कि चलो, इस बार कुछ अलग तो किया.