10 Mar 2024
Credit: Instagram
ग्लैमरल वर्ल्ड में हर दिन किसी ना किसी स्टार के डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं.
इन दिनों इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी की बेटी और सैफ अली खान के बेटे के अफेयर के चर्चे हैं.
शनिवार को एक बार फिर इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को साथ स्पॉट किया गया.
पलक तिवारी ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इब्राहिम ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम लग रहे हैं.
कार के अंदर पलक, इब्राहिम संग गपशप करती दिखीं. इसके बाद इब्राहिम एक्ट्रेस को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखे.
दोनों की केमिस्ट्री देखकर ये साफ पता चल रहा है कि ये एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं. दोनों को साथ देखकर इनके फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- अब रिश्ता पक्का समझें? दूसरे ने लिखा- दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं. वहीं कुछ ने लिखा- बॉलीवुड को नई जोड़ी मिल गई.
अन्य फैन ने लिखा- इब्राहिम जिस तरह पलक को प्रोटेक्ट कर रहे हैं. वो देखकर लग रहा है कि इनके दिल में एक-दूसरे के लिये कुछ है.
ये पहला मौका नहीं है जब पलक और इब्राहिम को साथ स्पॉट किया गया है. इससे पहले भी दोनों कई मौकों पर साथ घूमते-फिरते देखे जा चुके हैं.