23 साल की एक्ट्रेस का बदला लुक, फिलर्स-बोटॉक्स लेने की बात से मुकरी, बोली- मैंने कुछ...

22 Mar 2025

Credit: Avneet Kaur

23 साल की अवनीत कौर आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो इसलिए, क्योंकि इनके लुक्स हर तरफ काफी मशहूर हो रहे हैं.

अवनीत का खुलासा

अवनीत आज जिस मुकाम पर हैं उनके लिए वहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल सफर रहा है. सोशल मीडिया पर इनके काफी फॉलोअर्स हैं. 

हाल ही में अवनीत ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया कि लोगों को अगर उनके लुक्स बदले-बदले दिख रहे हैं तो वो स्किन ट्रीटमेंट की वजह से हैं.

अवनीत ने कहा- लोगों का कहना है कि मैंने अपनी बॉडी और चेहरे के साथ क्या कर लिया है. अरे, जब मैंने काम शुरू किया था तो मैं 7-8 साल की थी. अब बड़ी हो गई हूं.

"मैं 23 साल की हूं और प्यूबर्टी स्टेज पर हूं. मेरी बॉडी के साथ काफी बदलाव आ रहे हैं. मैंने अपने फीचर्स नहीं बदले हैं. पर हां, मैं स्किन ट्रीटमेंट कराती हूं."

"हाई इनटेंसिटी फोक्स्ड उल्ट्रासाउंड और बाकी की स्किन ट्रीटमेंट्स भी लेती हूं, जिससे मेरी स्किन टाइट रह सके. मेरे फीचर्स सही हैं."

"आप लोग मेरे फीचर्स पर कॉमेंट करना बंद करो. मैंने अपने फीचर्स नहीं बदलवाए हैं. इसलिए आप लोग मुझे ट्रोल करना अब बंद कर दो."