'सपनों के महल' जैसे घर में रहती है एक्ट्रेस, 23 की उम्र में बनी मकान मालकिन, दिखाई झलक

10 July 2025

Credit: Instagram @avneetkaur_13

अवनीत कौर ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. आज 23 साल की उम्र में वो काफी सक्सेसफुल हैं. पर ये सब उन्होंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है. 

अवनीत का घर

Credit: Instagram @avneetkaur_13

अवनीत, पर्सनल लाइफ में एक लग्जूरियस लाइफस्टाइल जीती हैं. महंगे परफ्यूम, ब्रैंडेड बैग्स, स्नीकर्स और शानदार कपड़े जो ये पहनती हैं, उससे क्लास नजर आती है. 

Credit: Instagram @avneetkaur_13

अवनीत ने इतनी कम उम्र में खुद के लिए घर तक बना लिया. अक्सर ही अवनीत के घर के अंदर की झलक उनके वीडियोज में नजर आती है. 

Credit: Instagram @avneetkaur_13

अवनीत के लिविंग एरिया की बात करें तो उसे गोल्ड और व्हाइट थीम पर बनाया है. इसके साथ बालकनी अटैच्ड है जहां से मुंबई का बेस्ट व्यू मिलता है. 

Credit: Instagram @avneetkaur_13

किचन में व्हाइट और ब्लू कलर कॉम्बिनेशन रखा है. डाइनिंग टेबल व्हाइट है, जिसके साथ पिंक चेयर्स रखी गई हैं, जिनकी किनारी गोल्डन बार्स से बनी हैं. 

Credit: Instagram @avneetkaur_13

इसके बाद आते हैं बेडरूम पर. वो पूरा व्हाइट थीम पर बना है. व्हाइट दरवाजा है. दीवार पर कई एलीमेंट्स हैं जो एकदम सपनों जैसे लगते हैं. 

Credit: Instagram @avneetkaur_13

पेड़, बुक्स के साथ और ब्राउन बीन बैग रखा है. इसके साथ ही वॉक इन क्लोजेट है. काफी सारी कैबिनेट्स बनी हैं, जिसमें अवनीत के कपड़े रखे हुए हैं. 

Credit: Instagram @avneetkaur_13