19 July 2025
Photo: Instagram @the.rebel.kid
करोड़पति यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा 23 साल की हैं. सोशल मीडिया पर इन्हें लोग 'द रिबेल किड' के नाम से जानते हैं.
Photo: Instagram @the.rebel.kid
इंस्टाग्राम पर अपूर्वा का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें वो फेस लिफ्ट इंजेक्शन्स लेती नजर आ रही हैं. इतनी कम उम्र में वो लुक्स बेहतर करने के लिए इंजेक्शन्स का सहारा ले रही हैं.
Photo: Instagram @the.rebel.kid
ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फैन्स का कहना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपूर्वा के चेहरे पर डॉक्टर व्हाइट पेन से निशान बनाती है.
Photo: Instagram @the.rebel.kid
इसके बाद वो उन्हें इंजेक्शन्स को लेकर समझाती दिखती हैं. डॉक्टर के हाथ में भी इंजेक्शन नजर आ रहा है. अपूर्वा के चेहरे पर क्रीम लगाई जाती है.
Photo: Instagram @the.rebel.kid
इसके बाद इंजेक्शन दिया जाता है. इंजेक्शन के बाद उनके चेहरे पर मसाज की जाती है. यूट्यूबर अपने बदले चेहरे को देखकर काफी खुश होती नजर आती हैं.
Photo: Instagram @the.rebel.kid
अपूर्वा खुद को अपने वीडियोज में नैचुरल ब्यूटी बताती हैं. लेकिन फैन्स ने उनकी ये बात पकड़ ली और अब उनका कहना है कि खुद को वो बताती क्यों हो जो हो नहीं.
Photo: Instagram @the.rebel.kid
बता दें कि अपूर्वा को करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. शो तो वो नहीं जीत पाईं, लेकिन फैन्स के बीच पॉपुलर जरूर हो गईं.
Photo: Instagram @the.rebel.kid