22 साल की उम्र, 2 बच्चों की मां, पुष्पा संग दिखेगी ये साउथ सेंसेशन

1 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म पुष्पा 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सुनने को मिल रहा है. खबरें हैं पुष्पा 2 में एक नई हीरोइन की एंट्री होने वाली है.

पुष्पा संग दिखेगी ये हीरोइन

टॉलीवुड की धमाका गर्ल श्रीलीला को पुष्पा 2 के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, श्रीलीला मूवी में अल्लू अर्जुन के अपोजिट अहम रोल प्ले कर सकती हैं.

फिल्म के एक आइटम सॉन्ग पर भी वो परफॉर्म करेंगी. इसमें एक्ट्रेस के साथ स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन भी झूमते दिखेंगे. हालांकि अभी खबर कंफर्म नहीं हुई है.

पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग में पहले दिशा पाटनी, सीरत कपूर और उर्वशी रौतेला को लेने की न्यूज थी. लेकिन लगता है सबको पछाड़ते हुए बाजी श्रीलीला ने मार ली.

श्रीलीला कन्नड़ और तेलुगू सिनेमा में काम करती हैं. 2019 में फिल्म किस से उन्हें एक्टिंग डेब्यू किया था. पहली फिल्म के लिए कई अवॉर्ड जीते.

2021 में Pelli SandaD मूवी से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा. 2022 में उनकी फिल्म आई थी धमाका. इसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया.

कम लोग जानते हैं 22 साल की एक्ट्रेस ने 2 दिव्यांग बच्चों को एडॉप्ट किया है. फरवरी 2022 को उन्होंने ये बच्चे गोद लिए थे.

पहली फिल्म किस के डायरेक्टर ने श्रीलीला की फोटो सोशल मीडिया पर देखी थी. बस फिर क्या था उन्होंने श्रीलीला को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया.

श्रीलीला के इंस्टा पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो स्टनिंग दिखती हैं. साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार होती हैं.