10 Mar 2024
Credit: Instagram
9 मार्च को मिस वर्ल्ड 2024 का ऐलान किया गया. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर-अप रहीं.
इस साल भारत को सिनी शेट्टी ने रिप्रेजेंट किया था. टॉप 8 में शामिल होने के बाद वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.
सिनी को उम्मीद थी कि वो मिस वर्ल्ड 2024 का ताज जीत कर देश का नाम रोशन करेंगी, लेकिन ब्यूटी पेजेंट जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया.
मिस वर्ल्ड का खिताब हारने के बाद सिनी अपने इमोशन्स को संभाल नहीं सकीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. वीडियो में सिनी मां को गले लग कर रोती नजर आ रही हैं.
सिनी शेट्टी ने पहले हंस कर अपना गम भुलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन परिवार को सामने देखकर अपने आंसुओं पर काबू नहीं पा सकीं.
सिनी शेट्टी का ये वीडियो देखकर हर भारतवासी इमोशनल हो रहा है. वो भले ही मिस वर्ल्ड का ताज नहीं जीत पाईं, लेकिन तमाम देशवासियों का दिल जरूर जीत लिया है.