22 साल की एक्ट्रेस ने खरीदी लग्जरी कार, दिखाया टशन, इतनी है कीमत

29 May 2025

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ फेम रीम शेख ने नई कार खरीदी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स संग इसकी झलक शेयर की है.

रीम शेख ने खरीदी लग्जरी कार

रीम ने BMW X 1 खरीदी है. इस कार की कीमत करीब 50 लाख के आसपास है.

कम उम्र में रीम की बड़ी अचीवमेंट देखकर उनके करीबी और दोस्त खुशी से गदगद हो गए हैं.

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने लिखा- बचपन की मस्तियों से लेकर बड़े होने तक. मेरी लड़की ने खुद को BMW गिफ्ट की है. मुझे तुम पर गर्व है. अभी और सपने पूरे करने हैं. 

कार खरीदने के बाद रीम उसके सामने इतराते हुए पोज देती दिखीं. यही नहीं, वो BMW लेकर दोस्त संग ड्राइव पर भी निकलीं.

रीम की सक्सेस से उनके फैन्स गदगद दिख रहे हैं. 22 साल की उम्र में रीम ने टीवी इंडस्ट्री में पहचान बना ली है.

रीम ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने 'तुझसे है राब्ता', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' और 'फना: इश्क में मरजावां' जैसे शो में भी काम किया है.