'फ‍िल्म पाने को लेना होगा ब्रेक, घर बैठी तो खर्चा कौन उठाएगा', क्यों बोलीं रीम

27 June 2025

Credit: Reem Shaikh

22 साल की रीम शेख 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं. इस वीकेंड शो का फाइनल एपिसोड टेलिकास्ट होगा. देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन इस शो को जीतता है. 

रीम का छलका दर्द

रीम को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, लेकिन अब वो टीवी से दूर फिल्म और वेब शोज करना चाहती हैं, जिसके लिए वो काफी ट्राय भी कर रही हैं. 

रीम ने हाल ही में अपने करियर के स्ट्रगल के बारे में बताया. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मेरा सोचना था कि मैं टीवी कर चुकी हूं.

अब मुझे फिल्में करनी हैं. मैंने बहुत मेहनत की. टीवी से फिल्म और वेब शोज में आने के लिए काफी कुछ देखा भी. पर ये इतना आसान नहीं था, जितना मैंने सोचा था. 

वेब स्पेस में मैंने ट्राय किया तो वहां सुनने को मिला कि आप टीवी का चेहरा हो. फिल्मों के लिए भी यही सेम बात सुनने को मिली. ठीक है मैं समझती हूं.

समझती हूं इस बात को कि आपको 3-4 साल चाहिए होते हैं टीवी से फिल्म में आने के लिए. पर मैं ब्रेक नहीं ले सकती. मुझे खुद को बनाए रखना है. 

कौन मेरा घर चलाएगा? हर कोई ब्रेक नहीं ले सकता है. ये बहुत बड़ा रिस्क होगा मेरे लिए. क्योंकि मैं इकलौती हूं घर पर जो कमाती हूं.