8 July 2025
Credit: Reem Shaikh Instagram
'तुझसे है राब्ता' फेम रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस को सेलिब्रिटी कुकिंग शो में काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit: Reem Shaikh Instagram
'लाफ्टर शेफ' के सेट पर रीम के साथ कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने शो जारी रखा. एक्ट्रेस को लेकर आए दिन कई रूमर्स आते रहते हैं. अब उन्होंने इन रूमर्स की सच्चाई बताई है.
Credit: Reem Shaikh Instagram
कुछ समय पहले ही खबर आई कि रीम ने कृष गुप्ता नाम के शख्स से गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस का नाम उनके को-स्टार्स संग भी जोड़ा जाता है.
Credit: Reem Shaikh Instagram
अफेयर और शादी पर हिंदी रश संग बातचीत में उन्होंने कहा- सेहबान अजीम और शगुन पांडे दोनों मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. 'तुझसे है राब्ता' के वक्त से हमारा बॉन्ड बहुत रहा है.
Credit: Reem Shaikh Instagram
'वो मेरे इतने अच्छे दोस्त हैं कि अगर मैं उन पर चिल्ला भी दूं, तो दो दिन बाद वो खुद कॉल करके मुझसे बात करते हैं. सेहबान संग भी मेरे लिंकअप की खबरें आईं, लेकिन हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.'
Credit: Reem Shaikh Instagram
उन्होंने कहा कि 'हाल ही में कृष गुप्ता नाम के लड़के के साथ मेरी शादी की अफवाह उड़ी. मैं किसी कृष को नहीं जानती हूं. ना ही मेरी जिंदगी में कोई कृष है.'
Credit: Reem Shaikh Instagram
'सुबह जब मैं लाफ्टर शेफ के शूट पर गई, तो भारती दीदी हैरान थीं. उन्होंने कहा कि तुमने शादी कर ली और मुझे बताया भी नहीं. मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता है कि मैंने शादी कर ली.'
Credit: Reem Shaikh Instagram
'मेरी दादी भी परेशान हो गई थी. मैं अपनी मम्मी से कह रही थी कि देखो मेरे बारे में क्या लिखा गया है.'
Credit: Reem Shaikh Instagram
रीम कहती हैं कि 'जब भी उनके लिंकअप की और शादी की चर्चा होती है, तो वो ऐसी खबरें पढ़ कर हंसती हैं.' उन्होंने कहा कि 'हंसने के अलावा मैं और कर भी क्या सकती हूं.'
Credit: Reem Shaikh Instagram
रीम कहती हैं कि 'ये पहली बार नहीं था जब मेरी शादी की खबर उड़ी. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.' उन्होंने ये भी कहा कि 'उनके पास ये सारी चीजें करने के लिए पीआर टीम भी नहीं है.'
Credit: Reem Shaikh Instagram