15 July 2025
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
टेलीविजन एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं. सेलिब्रिटी कुकिंक शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
कुछ दिन पहले 'लाफ्टर शेफ' के सेट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एल्विश यादव के साथ मस्ती करती दिखीं. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे.
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
इसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक शायरी पोस्ट की. उन्होंने कहा कि 'अबकी मिलो तो हाथ मत मिलाना, क्योंकि तुम थाम नहीं पाओगे और हम छोड़ नहीं पाएंगे.'
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
रीम के इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वो एल्विश संग रिश्ते में हैं. ये भी कहा गया कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.
PHOTO: Instagram @Colors TV
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यूजर्स की गलतफहमी दूर करते हुए कहा- 'मेरे वीडियो को लोगों ने गलत तरीके से देखा. मैंने शायरी वाला वीडियो पोस्ट किया था, ताकि लोग मेरे क्राफ्ट की तारीफ करें.'
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
'पर यहां कुछ और ही हो गया. एल्विश बहुत अच्छे इंसान हैं. वो बहुत फनी हैं. उनके साथ काम करके अच्छा लगा. मुझे नहीं लगता है कि लाफ्टर शेफ में उन्होंने खाना बनाना भी सीखा है.'
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
रीम ने साफ कर दिया कि उनका एल्विश संग अच्छा बॉन्ड है, लेकिन वो उन्हें डेट नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अकसर उनका नाम किसी ना किसी को-एक्टर संग जोड़ा दिया जाता है.
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh
कई बार उनकी शादी की खबरें भी उड़ीं, जिससे उनका परिवार परेशान हुआ. लेकिन वो हमेशा इन अफवाहों को हंसी में टाल देती हैं.
PHOTO: Instagram @Reem Shaikh