22 साल की एक्ट्रेस का टूटा दिल, प्यार में मिला धोखा, बोली- प्रेम कहानी अधूरी...

19 Oct 2024

Credit: Reem Sameer

एक्ट्रेस रीम समीर शेख, हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' में नजर आईं. पर यहां उनके साथ एक हादसा हुआ, जो शायद वो कभी नहीं भूल पाएंगी. 

रीम का टूटा दिल

एक इंटरव्यू में रीम ने बताया कि वो सेट पर चाश्नी बना रही थीं कि पूरी उनके मुंह पर आ गिरी. जिसके बाद उनका फेस जला. लेकिन अब वो ठीक हैं. 

इसी इंटरव्यू में रीम ने लव लाइफ पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा- पहला प्यार सबको याद रहता है. कई बार पहला प्यार पूरी जिंदगी आपका साथ देता है.

"पर मेरे केस में ऐसा नहीं हुआ. मुझे धोखा मिला. दिल टूटा और सपने भी. पहला प्यार मेरा अधूरा रह गया है. पहला प्यार आपको काफी सारी चीजें सिखाता है."

"मुझे पहली बार प्यार हुआ था, लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो उसके बाद से मैंने लोगों को एंटरटेन करना ही छोड़ दिया. मैं अब उन लोगों को तवज्जो नहीं देती, जिनके अंदर पोटेंशियल नहीं दिखता."

"लंबे समय तक जो रिश्ते में नहीं रह सकते, मैं उन लोगों को अपनी लाइफ में एंटरटेन करती ही नहीं हूं. भाव तक नहीं देती हूं."

"जहां मुझे लगता है कि इस बंदे से शादी नहीं होगी तो मैं उन लोगों को देखती भी नहीं. अपना समय देती ही नहीं हूं मैं उन्हें."