16 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हील्स में पलक का चलना हुआ मुश्किल, यूजर्स बोले- दीदी, गिर जाओगी

पलक हो रहीं ट्रोल

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

सलमान खान के साथ इनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.

आजकल पलक, फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रही हैं. मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर पलक स्पॉट हुईं. वहां, एक्ट्रेस टीम के साथ प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

इस दौरान पलक ने फिटेड क्रॉप टॉप पहना था जो प्रिटंड था. इसके साथ ब्लैक पैंट्स कैरी किए थे. 

साथ ही ब्लू ब्लॉक हील्स पहनी थीं, जिसमें एक्ट्रेस का सीढ़ियां उतरना मुश्किल हो रहा था. 

यूजर्स ने पलक की वॉक जब नोटिस की तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

लोगों का कहना था कि जब हील्स पहनकर चला नहीं जाता या सीढ़ियां उतरी नहीं जाती तो पहनती क्यों हो?

एक यूजर ने लिखा- पलक, तुम सुंदर दिखती हो, लेकिन इस तरह की वॉक हील्स पहनकर करोगी तो कोई कैसे तुम्हें पसंद करेगा.

बता दें कि पलक कुछ ही समय में स्टार किड्स की बेस्टफ्रेंड बन गई हैं. अक्सर ही सबके साथ एक्ट्रेस पार्टी करती स्पॉट होती हैं.