'नफरत देना बंद करो', 22 साल की एक्ट्रेस से रचाई शादी? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

10 July 2025

Credit: Instagram @gupta.____5907

बीते कुछ महीनों से 22 साल की रीम शेख और कृष गुप्ता की शादी की खबरें फैन्स के बीच फैल रही हैं. हालांकि, रीम ने इंटरव्यू में क्लियर कर दिया है कि वो कृष को जानती तक नहीं हैं.

कृष का फूटा ट्रोल्स पर गुस्सा

Credit: Instagram @gupta.____5907

शादी नहीं हुई है. पर रीम संग शादी की खबरों के बाद कृष गुप्ता को लोगों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हाल ही में वीडियो शेयर कर कृष ने ये बात बताई. 

Credit: Instagram @gupta.____5907

साथ ही लोगों से अपील की है कि वो उन्हें ट्रोल न करें. कृष वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि आप लोग मुझे ऑनलाइन नफरत देनी बंद करो. 

Credit: Instagram @gupta.____5907

मैं पहले भी ये सब क्लियर कर चुका हूं कि मेरा रीम शेख के साथ कोई कनेक्शन नहीं है. न ही मेरी सगाई हुई है, न ही मेरी शादी हुई है उनके साथ. 

Credit: Instagram @gupta.____5907

मीडिया ने जो कुछ भी सोशल मीडिया पर डाला है, वो मेरी न तो जिम्मेदारी है और न ही गलती. रीम के जितने भी फैन्स हैं वो रोज मुझे मैसेज करते हैं और ट्रोल करते हैं.

Credit: Instagram @gupta.____5907

इसलिए मुझे नफरत देनी बंद कर दो. और रीम भी ये क्लियर कर चुकी हैं पहले से कि उनकी कोई भी सगाई नहीं हुई है. मुझे नफरत देनी बंद करो और मैं ये आखिरी बार बोल रहा हूं. 

Credit: Instagram @gupta.____5907

हिंदी रश संग बातचीत में रीम ने भी कहा था कि वो कृष को जानती नहीं हैं कि आखिर वो हैं कौन. ये बोलते हुए वो हंसती भी नजर आती हैं. 

Credit: Instagram @reem_sameer8