'काम चाहिए तो मेरे साथ सोना होगा', 150 बार झेला रिजेक्शन, 22 साल की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

11 Apr 2025

Credit: Kashika Kapoor

22 साल की एक्ट्रेस कशिका कपूर सिल्वर स्क्रीन का फ्रेश फेस हैं. साल 2024 में कशिका ने 'आयुष्मती गीता मैट्रिक पास' से डेब्यू किया था. 

एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

पिछले एक साल से इन्हें काम नहीं मिला है. हालांकि, कशिका लगातार ऑडिशन्स दे रही हैं. पर कास्टिंग काउच पर बात आकर अटक जाती है. 

कशिका ने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा- मुझे कई बार डायरेक्टर ने सुबह 3 बजे कॉल की है और कहा है कि मैं तुम्हें काम दूंगा, पर तुम्हें मेरे साथ सोना होगा.

"मैंने हमेशा इस बात को रिफ्यूज किया है. मैं आगे के 10 सालों के बारे में सोचकर चलती हूं. जब मैं शीशे में खुद को देखती हूं तो मुझे खुद पर शर्म नहीं आनी चाहिए."

"काम के बदले में सोना होगा. पर ऐसे में टैलेंट का क्या जो हमारे अंदर है. उसको तो आप मार रहे हो न. मुझे समझ नहीं आता कि अगर काम मिलने की वजह किसी के साथ सोना है तो लोग ऐसा कर कैसे रहे हैं."

"मेरी मां ने मुझे हमेशा एख ही बात सिखाई है कि कभी हार मत मानना. मेरे अंदर जो भी ताकत है, मुझे उनसे मिली है. आज मैं एक हिम्मत वाली लड़की हूं."

कशिका कपूर हमेशा ही टैलेंट के दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं. वो काम के बदले में किसी के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती हैं.