बचपन में छूटा मां का साथ, पिता ने किया दूसरा निकाह, एक्ट्रेस को नहीं मलाल, बोली- खुश हूं...

13 Aug 2025

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल तौकीर खान अपने नए शो 'इत्ती सी खुशी' को लेकर हेडलाइंस में हैं. शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर भी ढेर सारी बात की.

पेरेंट्स के तलाक पर बोलीं सुम्बुल 

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल 6 साल की थीं, जब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. पेरेंट्स के अलगाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 6 साल की थी जब मेरे पेरेंट्स ने डिवोर्स ले लिया.

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

'बहुत टाइम तक तो मुझे पता ही नहीं था कि मेरे मां-बाप अलग हो चुके हैं. क्योंकि उन्होंने हमारे सामने कभी झगड़ा नहीं किया. मां हमसे मिलने आती थी. हम साथ घूमते-फिरते थे.'

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

'मुझे खुशी है कि मेरे माता-पिता ने अपने रिश्ते में हुई खटपट का असर हम पर नहीं पड़ने दिया.'

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

2 साल पहले सुम्बुल ने पिता ने दूसरी शादी करके अपना घर बसाया. पिता की दूसरी शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे और मेरी बहन को मां नहीं चाहिए.

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

'लेकिन मेरे पापा को पार्टनर चाहिए, क्योंकि हम हमेशा उनके साथ नहीं होंगे. ऐसे में कोई तो होगा उनका ख्याल रखने के लिए.'

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल सिर्फ 21 साल की हैं और कम उम्र में उन्होंने जितनी बड़ी बातें कहीं. वो सुनकर उनके फैन्स सरप्राइज्ड हैं.   

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer