Source: Instagram
21 Feb 2023
इंटीमेट सीन से 21 साल की जन्नत ने की तौबा, सालों पहले सेट पर हुआ था हंगामा
जन्नत को ऑनस्क्रीन रोमांस से परहेज
21 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर कम उम्र में बड़ी स्टार बन गई हैं. जन्नत कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
अपने एक शो में जन्नत ने इंटीमेट सीन्स करने से इंकार किया था. जिस पर काफी बवाल भी मचा था.
एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में इंटीमेट सीन्स ना करने की असली वजह बताई है. साथ ही अपकमिंग प्लान्स की डिटेल्स शेयर की.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जन्नत ने कहा- इंटीमेट सीन्स को लेकर एक तय लिमिट से आगे मैं नहीं जाऊंगी.
वे कहती हैं- मैंने अपने लिए एक लाइन खींची है. मैं पहले देखूंगी, अगर ये मेरे कंफर्ट जोन में होगा.
जन्नत ने सीरियल 'तू आशिकी' में काम किया था. शो में मेकर्स ने उन्हें इंटीमेट सीन्स करने को दिए थे.
तब जन्नत ने और उनके पिता ने मेकर्स के सामने इन सीन्स पर आपत्ति जताई थी. आज भी जन्नत ने ऑनस्क्रीन रोमांस से तौबा किया हुआ है.
जन्नत सोशल मीडिया स्टार हैं. उनके पास कई फिल्मों के ऑफर के अलावा ओटीटी प्रोजेक्ट्स भी हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
21 साल की जन्नत जुबैर ने 2009 में टीवी डेब्यू किया था. उनका ग्लैमरस अंदाज और रील्स वीडियो वायरल रहते हैं.
Video Credit: Instant Bollywood