31 July 2025
PHOTO: Yogen Shah
ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का रिश्ता जगजाहिर है. उड़ारिया के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा, लेकिन जल्द ही इनका ब्रेकअप हो गया.
PHOTO: Yogen Shah
बिग बॉस 17 में दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए. ईशा और अभिषेक के झगड़े देखकर लग रहा था कि ये कभी एक-दूसरे से मिलना पसंद नहीं करेंगे.
PHOTO: Yogen Shah
पर ये क्या शो खत्म होने के एक साल बाद ही दोनों साथ आ गए हैं. हाल ही में दोनों को एक ही गाड़ी में स्पॉट किया गया.
PHOTO: Yogen Shah
कैमरा देखकर ईशा-अभिषेक अपना चेहरा छिपाते नजर आए. वारयल वीडियो पर ईशा ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस से पूछा गया कि 'एक नया वीडियो आया है, जिसमें आप अभिषेक के साथ दिख रही हैं?'
PHOTO: Instagram@colorstv
ईशा शरमाते हुए कहती हैं कि 'आपने देखा क्या?' इसके बाद वो कहती हैं कि 'हम आपको सब यहीं बता दें. यहां पर आप सब जान लो मुझसे.'
PHOTO: Yogen Shah
एक्ट्रेस से जब कहा गया कि 'आप अभिषेक का नाम सुनकर हंस रही हैं?' तो उन्होंने कहा कि 'मैं सबकी बात पर हंसती रहती हूं.'
PHOTO: Yogen Shah
बता दें कि ईशा और अभिषेक एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं. दोनों ने गाने की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine