10 APRIL 2024
Credit: Instagram
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर शुरू कर स्टार बनीं अनुष्का सेन बुलंदियों पर हैं. एक्टिंग में वो हैं ही दमदार, मगर फैंडम में भी किसी से कम नहीं.
21 साल की उम्र में अनुष्का बॉलीवुड के कई A लिस्टर एक्टर्स से ज्यादा फैन फॉलोइंग रखती हैं. उनके इंस्टा पर 39.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
जल्द वो 40 मिलियन का आंकड़ा पार कर लेंगी. इतनी कम उम्र में ऐसा फैंडम कम ही देखने को मिलता है. इसके लिए वो खुद को ग्रेटफुल मानती हैं.
उनके लिए ये उनका एक्सटेंडेड परिवार है. वो जानती हैं नंबर्स कभी कभी रिश्तों में दरार ले आते हैं. लेकिन सच्चे दोस्त नंबर्स पर नहीं जाते.
अनुष्का ने टीवी पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. अब वो कोरियन इंडस्ट्री में धाक जमाने जा रही हैं. वो कोरियन फिल्म डेब्यू के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी की बदौलत से उन्हें कोरियन फिल्म एशिया मिली. अनुष्का खुद भी कोरियन कंटेंट को देखना पसंद करती हैं. वहां की इंडस्ट्री से वो वाकिफ हैं.
सबसे खास बात ये है अनुष्का 2023 में कोरियन ट्यूरिज्म की एम्बेसडर चुनी गई थी. उनकी इन उपलब्धियों को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अनुष्का ने झांसी की रानी, बालवीर, देवों के देव महादेव, यहां मैं घर घर खेली, अपना टाइम भी आएगा, इंटरनेट वाला लव, खतरों के खिलाड़ी 11 में काम किया है.
ओटीटी शो क्रैश, स्वांग में वो दिखी हैं. कई म्यूजिक वीडियो में उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. अनुष्का ने शॉर्ट मूवीज भी की हैं.