धोनी को 'चाचू' बुलाती है 21 की एक्ट्रेस, डेटिंग पर क्रिकेटर से मिली सलाह, बोले- ध्यान से...

20 FEB 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड स्टार की थी. आज वो टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

धोनी को चाचू कहती हैं अनुष्का

एक पॉडकास्ट में अनुष्का ने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी संग पहली मुलाकात और बॉन्ड पर बात की.

अनुष्का ने बताया कि धोनी ने उन्हें डेटिंग को लेकर सलाह भी दी थी. वो प्यार से इंडियन क्रिकेटर को माही चाचू बुलाती हैं.

अनुष्का-धोनी ने 7 साल के अंदर करीबन 14 विज्ञापनों में काम किया है. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में एक्ट्रेस ने पहली मुलाकात का जिक्र किया.

वो कहती हैं- मैं जब उनसे पहली बार मिली, उन्होंने पूछा- तुम कहां से हो? मैंने कहा- मैं रांची से हूं, आप भी रांची से हो? बस फिर क्या था दोनों का बॉन्ड क्रिएट हो गया.

हम दोनों गो रांची, गो झारखंड का नारा बुलंद करते थे. उनका नेचर बहुत स्वीट है. वो हर किसी को इज्जत देते हैं. सबके साथ एक जैसा बिहेव करते हैं.

इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है कि आप पर्दे के पीछे काम कर रहे हों या एक्टर हो. वो सबको एक समान ट्रीट करते हैं.

अनुष्का ने बताया कि धोनी ने उन्हें डेटिंग लाइफ और रिलेशनशिप्स पर सलाह दी थी. उन्हें सचेत और सावधान रहने को कहा था.

धोनी ने एक्ट्रेस को संभलकर डेट करने की सलाह दी थी. 21 साल की अनुष्का क्रिकेटर संग खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं. दोनों की साथ में कई फोटोज हैं.

अनुष्का ने बीते दिनों अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. बेहद कम उम्र में अनुष्का ने अपने सपनों को पूरा किया है. उनके पेरेंट्स को बेटी पर गर्व है.