21 साल की एक्ट्रेस निहारिका रॉय कम समय में बड़ी स्टार बन गई हैं. वे शो 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' की लीड एक्ट्रेस हैं.
शो में निहारिका के अपोजिट शब्बीर आहलूवालिया हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में निहारिका ने अपनी जर्नी, रोल, मेंस्ट्रुअल लीव और बड़ी उम्र के एक्टर संग रोमांस पर रिएक्ट किया.
टीवी इंडस्ट्री में मेंस्ट्रुअल लीव नहीं मिलती है. एक्ट्रेसेज दर्द में होने के बावजूद शूट करती हैं. इस समस्या पर निहारिका ने बात की.
वे कहती हैं- सच है हमें मेंस्ट्रुअल लीव नहीं मिलती है. हमें इसकी जरूरत महसूस होती है. मेरे लिए उन दिनों में शूट करना मुश्किल होता है.
एक बार तो मैं पीरियड्स के दौरान शूट करते वक्त बेहोश हो गई थी. फिर भी मैंने शूटिंग जारी रखी.
हम लोग मैडिकेशन के बाद ही काम कर पाते हैं, वरना तो शूट करना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
इसलिए मुझे लगता है कि महिलाओं को मेंस्ट्रुअल लीव मिलनी ही चाहिए. कम से कम शुरुआत के पहले तीन दिनों की छुट्टी तो मिलनी ही चाहिए.
निहारिका टीवी की सबसे चहेती बहू बन गई हैं. इस उम्र में भी वे मैच्योरिटी से अपने रोल को निभा रही हैं.