12 Aug 2025
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
इन दिनों सुम्बुल तौकीर खान अपने नए शो 'इत्ती सी खुशी' का प्रमोशन कर रही हैं. शो में वो अन्विता दिवाकर के किरदार में हैं.
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस से फहमान खान संग उनके रिश्ते को लेकर बात की गई. ये भी पूछा गया कि क्या आज उन्हें अपनी लाइफ में खास दोस्त की कमी खलती है?
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
नयनदीप रक्षित संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस सवाल का कैसे जवाब दूं. लेकिन इतना कहूंगी कि जिंदगी चलती रहती है.
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
'हर एक चीज की एक टाइमलाइन होती है. एक किस्मत होती है, चलो इतना यहां तक था. तो उसको वहीं छोड़ दो, उसे ओवर मत करो.'
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि पिता की मर्जी के बिना वो किसी के साथ रिश्ते में नहीं रहेंगी. इस पर वो कहती हैं कि मैं पापा की मर्जी के बिना शादी नहीं करूंगी.
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
'अगर मुझे कोई पसंद है और मेरे पापा को मेरी चॉइस अच्छी नहीं लगती है, तो मैं उन्हें मनाने की कोशिश करूंगी. लेकिन उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं करूंगी. '
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
सुम्बुल और फहमान का रिश्ता बिग बॉस 16 के दौरान चर्चा में आया था. दोनों की दोस्ती 'इमली' के सेट पर हुई थी. फहमान, सुम्बुल को बिग बॉस में सपोर्ट करने पहुंचे थे.
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
लेकिन शो खत्म होने के बाद जब सुम्बुल बाहर आईं, तो कुछ महीने बाद दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आईं.
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer
फहमान का कहना था कि सुम्बुल ने अपने पापा के कहने पर उनसे दोस्त तोड़ ली. वहीं सुम्बुल ने फहमान के आरोपों को बेबुनियाद बताया.
PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer